Meri Kahaani Song Lyrics, the latest song is sung by Hardil Pandya. The song lyrics penned by Archit-Smit. Music composed by Archit-Smit. Music Label Hardil Pandya.
Song: Meri Kahaani
Singer: Hardil Pandya
Song Lyrics: Archit-Smit
Music Director: Archit-Smit
Music Label: Hardil Pandya
Meri Kahaani Lyrics
तू मेरे संग जो यारा
और कुछ ना मंगदा यारा
छड़ के जहां मैं आया तेरे लिए
बेरंग ये मौसम सारे
लगते है बिन तुम्हारे
पागल सा दिल ये धड़के तेरे लिए
ख्वाबों में भी तुझको तलाशु
है कहाँ बस इतना बता तू
हूँ यहीं मैं
फिर कैसी ये दूरियाँ
तेरे लिए मेरे सातों जनम
मेरे मेहरों करम सब तेरे लिए
तू ही है तू मेरे दिनो धरम
ये रेहमों करम सब तेरे लिए
तेरे लिए मरे सातों जनम
मेरे मेहरों करम सब तेरे लिए
तू ही है तू मेरे दिनो धरम
ये रेहमों करम सब तेरे लिए
तुम से है शुरू
तुम पे खतम हुयी मेरी हर कहानी
गर ना तुमसे जुड़े तो
ज़िंदगी अधूरी रेह जाएगी
मिन्नते मेरी तुमसे
हो बयान ये मेरी रूह से
ख्वाबों में भी तुझको तलाशु
है कहाँ बस इतना बता तू
हूँ यहीं मैं
फिर कैसी ये दूरियाँ
तेरे लिए मरे सातों जनम
मेरे मेहरों करम सब तेरे लिए
तू ही है तू मेरे दिनो धरम
ये रेहमों करम सब तेरे लिए
तेरे लिए मरे सातों जनम
मेरे मेहरों करम सब तेरे लिए
तू ही है तू मेरे दिनो धरम
ये रेहमों करम सब तेरे लिए
तेरे लिए मरे सातों जनम
मेरे मेहरों करम सब तेरे लिए
तू ही है तू मेरे दिनो धरम
ये रेहमों करम सब तेरे लिए.
Music Video of Meri Kahaani Song