तेरी याद Teri Yaad Song Lyrics, the latest song is sung by Satyajeet Jena. The song lyrics penned by Puspak Parida. Music composed by Rajat Parida. Music Label Satyajeet Jena Official.
Song: Teri Yaad
Singer: Satyajeet Jena
Song Lyrics: Puspak Parida
Music Director: Rajat Parida
Music Label: Satyajeet Jena Official
Teri Yaad Lyrics
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे जाने से
रुक गयी सांसें
फिर भी मैं जी रहा हूँ
पानी से आँसू
ज़्यादा ही पी रहा हूँ
तुझको खोने से
लगता है ऐसे
खुदकों जैसे खोया हूँ
दिल की दर्द को
बयां ना कर पाउन
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
मेरी परछाई लेली रिहाई
मुझको तनहाई देके
चलते चलते साथ दे गयी धोखे
दिल की कारवाई बंद कर गयी
ले के प्यार के मौके
हस्ते हस्ते बाँके हवा के झोंके
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है
तेरे बिन ऐसे जीना
तेरे बिन ऐसे जीना
सज़ा सी लगती है
तेरी याद
जब जब आती है
दर्द भी होता है
आँख भर जाती है.
Music Video of Teri Yaad Song
Comment here